छह से चाय श्रमिक करेंगे भूख हड़ताल

दाजिर्लिंग : चाय श्रमिकों ने बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग को लेकर छह अप्रैल से रिले भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. यहां के पेशोक, धोत्रे और कालेज भेली चाय बागानों के श्रमिकों को पिछले साल से पीएफ, ग्रैच्युटी, राशन आदि नहीं मिला है. श्रमिक बकाये राशि की मांग को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 6:49 AM
दाजिर्लिंग : चाय श्रमिकों ने बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग को लेकर छह अप्रैल से रिले भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है. यहां के पेशोक, धोत्रे और कालेज भेली चाय बागानों के श्रमिकों को पिछले साल से पीएफ, ग्रैच्युटी, राशन आदि नहीं मिला है. श्रमिक बकाये राशि की मांग को लेकर कई महीनों से आवाज उठाते आ रहे है.
17 मार्च को इस संबंध में यहां के अतिरिक्त श्रम न्यायालय में श्रमिक संगठन, चाय बागान और लेबर कोर्ट के बीच बैठक भी हुई थी. 27 मार्च को फिर से बैठक होने की बात कही गयी थी, लेकिन शुक्रवार को बैठक में बागान के एमडी पवन कुमार वर्मा के बीमार होने की वजह से वह इसमें नहीं आ सके. इसकी जानकारी श्री वर्मा ने दे दी थी. बैठक में भाग लेने के लिए मोरचा के श्रमिक संठगन दाजिर्लिंग तराई डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष पीटी शेरपा, महासचिव सूरज सुब्बा आदि उपस्थित हुए. यह जानकारी महासचिव सूरज सुब्बा ने दी. छह अप्रैल से धोत्रे, कलेज, भेली और पेशोक चाय बागानों के श्रमिक कारखाने के सामने भूख हड़ताल शुरू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version