मंत्री के सरकारी वाहन के इस्तेमाल पर सवाल
कोलकाता : तृणमूल खेमे के एक मंत्री पर सरकारी वाहन के इस्तेमाल पर माकपा की ओर से सवाल उठाये हैं. माकपा नेता रॉबिन देव ने कहा कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने का बावजूद सरकारी कार्य के अलावा मंत्री सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आरोप के मुताबिक तृणमूल सरकार के एक […]
कोलकाता : तृणमूल खेमे के एक मंत्री पर सरकारी वाहन के इस्तेमाल पर माकपा की ओर से सवाल उठाये हैं. माकपा नेता रॉबिन देव ने कहा कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने का बावजूद सरकारी कार्य के अलावा मंत्री सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
आरोप के मुताबिक तृणमूल सरकार के एक मंत्री ऐसा कर रहे हैं. इस विषय पर राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आयोग केवल उन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई या जवाब देगा जो लिखित रूप से दिये गये हों. मौखिक रूप से दी गयी शिकायतों का जवाब आयोग नहीं देगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों से राजनीतिक दलों द्वारा शिकायतें मिल रही हैं. शिकायतें प्रचार संबंधी व अन्य मसलों पर भी हैं.