आज सम्मानित होंगे लाइव गंगा कैंपेन के प्रतिभागी

कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी शनिवार को प्रभात खबर और गंगा मिशन के तत्वावधान में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन के दौरान हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे. राज्यपाल कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. शेक्सपीयर सरणी स्थित मल्लिक बाजार के पास कला मंदिर में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 6:56 AM
कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी शनिवार को प्रभात खबर और गंगा मिशन के तत्वावधान में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन के दौरान हुई प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे. राज्यपाल कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. शेक्सपीयर सरणी स्थित मल्लिक बाजार के पास कला मंदिर में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
इस अवसर पर प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार व मानद पत्र प्रदान किया जायेगा तथा बच्चों को गंगा को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने की शपथ दिलायी जायेगी. गंगा को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए प्रभात खबर की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना सहित पासवर्ती जिलों के स्कूलों में स्वच्छ गंगा को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
इस अभियान के तहत 40 स्कूलों के लगभग 1000 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में शिरकत की. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी मानद पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जाने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version