राम नवमी पर शोभायात्रा
हावड़ा. रामनवमी के अवसर पर हावड़ा खटिक समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा डबसन रोड से निकली व विभिन्न जगहों से होते हुए गोलमोहर मैदान के पास समाप्त हुई. रैली में संस्था के विवेक सोनकर, रतन सोनकर, शिव सोनकर, सावित्री सोनकर, श्याम सोनकर, विकास सोनकर, विनय सोनकर सहित काफी संख्या में महिलाएं भी […]
हावड़ा. रामनवमी के अवसर पर हावड़ा खटिक समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा डबसन रोड से निकली व विभिन्न जगहों से होते हुए गोलमोहर मैदान के पास समाप्त हुई. रैली में संस्था के विवेक सोनकर, रतन सोनकर, शिव सोनकर, सावित्री सोनकर, श्याम सोनकर, विकास सोनकर, विनय सोनकर सहित काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.