सरला बिरला को श्रद्धांजलि
डॉ कमला प्रसाद द्विवेदी ने सरला बिरला को श्रद्धांजलि देेते हुए उन्हें मातृत्व का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि लोक परोपकार पथ का अनुसरण कर सरलाजी ने अमृत्व का वरण किया. महाकवि अश्वघोष ने हमें सिखाया था कि परोपकारियों के लिए जो दुखी होता है, वही कृतज्ञ है. उनको शत-शत नमन.
डॉ कमला प्रसाद द्विवेदी ने सरला बिरला को श्रद्धांजलि देेते हुए उन्हें मातृत्व का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि लोक परोपकार पथ का अनुसरण कर सरलाजी ने अमृत्व का वरण किया. महाकवि अश्वघोष ने हमें सिखाया था कि परोपकारियों के लिए जो दुखी होता है, वही कृतज्ञ है. उनको शत-शत नमन.