छात्रा के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार

हल्दिया. शादी का झांसा देकर दसवीं की एक छात्रा के अपहरण के आरोप में पुलिस ने बोलानाथ पात्र (23) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसे तमलुक अदालत में पेश करने पर तीन दिनों की पुलिस हिरासत में उसे भेज दिया गया. पता चला है कि मंगलवार को चंडीपुर के द्वितीय खंड जलपाई गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

हल्दिया. शादी का झांसा देकर दसवीं की एक छात्रा के अपहरण के आरोप में पुलिस ने बोलानाथ पात्र (23) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसे तमलुक अदालत में पेश करने पर तीन दिनों की पुलिस हिरासत में उसे भेज दिया गया. पता चला है कि मंगलवार को चंडीपुर के द्वितीय खंड जलपाई गांव में मनसा पूजा के मौके पर जला का आयोजन किया गया था. मौके पर पहुंची एक अभिनेत्री को देखने के लिए पीडि़त छात्रा पहुंची थी. आरोपी युवक ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और बाइक पर बैठाकर चलता बना. बाद में चंडीपुर के एक होटल में उसे छिपाकर रखा था. आरोप है कि दो दिन बाद छात्रा को पीट कर उसके घर के सामने उसने छोड़ दिया. छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर शुक्रवार रात को भोलानाथ को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ राजनारायण मुखर्जी ने बताया कि शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version