सड़क हादसे में युवक की मौत
कोलकाता. गिरीश पार्क थाना इलाका के सीआर एवेन्यू के निकट हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक घटना विगत शुक्रवार की रात घटी. धीरेंद्र (27) नामक युवक मोटरसाइकिल पर सवाल होकर गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के निकट से गुजर रहा था तभी अनियंत्रित होकर वह गिर पड़ा. उसे तुरंत […]
कोलकाता. गिरीश पार्क थाना इलाका के सीआर एवेन्यू के निकट हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक घटना विगत शुक्रवार की रात घटी. धीरेंद्र (27) नामक युवक मोटरसाइकिल पर सवाल होकर गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के निकट से गुजर रहा था तभी अनियंत्रित होकर वह गिर पड़ा. उसे तुरंत कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.