रामनवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा
हाजीनगर. रामनवमी के अवसर पर हाजीनगर में एक शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, शोभायात्रा जय श्री राम के नारों से गूंजती हुई द्वारिक जंगल रोड, घोष पाड़ा रोड, नैहाटी जूट मिल रोड, एम सी मित्रा रोड होती हुई नौ नंबर गेट छाई मैदान में समाप्त हुई. इस दौरान […]
हाजीनगर. रामनवमी के अवसर पर हाजीनगर में एक शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, शोभायात्रा जय श्री राम के नारों से गूंजती हुई द्वारिक जंगल रोड, घोष पाड़ा रोड, नैहाटी जूट मिल रोड, एम सी मित्रा रोड होती हुई नौ नंबर गेट छाई मैदान में समाप्त हुई. इस दौरान विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कैंप लगा कर शरबत बांटे. इस विशाल शोभायात्रा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था. वहां जगह-जगह पुलिस पिकेट बैठायी गयी थी.