सीएम की बुलेटप्रूफ कार को ट्रक ने मारा धक्का

मालदा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बुलेटप्रूफ गाड़ी को ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने ही ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हाथों सौंप दिया. हालांकि वाहन में मुख्यमंत्री नहीं थीं. उनके काफिले की आठ गाड़ियां शुक्रवार रात को कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही थी. मालदा के कालियाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 6:48 AM
मालदा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बुलेटप्रूफ गाड़ी को ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने ही ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हाथों सौंप दिया. हालांकि वाहन में मुख्यमंत्री नहीं थीं. उनके काफिले की आठ गाड़ियां शुक्रवार रात को कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रही थी.

मालदा के कालियाचक थानांतर्गत सुलतानगंज इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मालवाही ट्रक ने एक गाड़ी को धक्का मार दिया. इस घटना ने पुलिस की सुरक्ष व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. जबकि पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि ट्रक के साथ एक खाली वाहन का धक्का लगा है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे के पहले शुक्रवार को डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी के अफसर, कर्मचारी कोलकाता से मुख्यमंत्री की दो विशेष बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर सिलीगुड़ी आ रहे थे. कुल आठ गाड़ियां आ रही थीं. सुलतानगंज के निकट एक ट्रक ने मुख्यमंत्री की बुलेटप्रूफ गाड़ी (डब्ल्यूबी 02 एई 9216) को धक्का मार दिया. जिससे वाहन को नुकसान हुआ है.

गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम शिबु प्रसाद यादव (45) है. वह उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का रहनेवाला है. ट्रांसपोर्ट की सामग्रियां लेकर वह कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रहा था. मालदा के सुलतानगंज इलाके में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों कोओवरटेक करते वक्त एक बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ ट्रक का धक्का लग गया. घटना के बाद उत्पन्न हुए जाम के कारण 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही ठप रही.

घटना के बाद मुख्यमंत्री के एक सुरक्षा कर्मचारी ने कालियाचक थाना में शिकायत दर्ज करायी. गिरफ्तार ट्रक चालक को रातभर पुलिस पूछताछ करती रही.
अधिवक्ता रमजान अली ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ धारा 297 (लापरवाही से वाहन चलाने) व धारा 427 (संपत्ति नष्ट करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि दोनों धाराओं में ही जमानत हो सकती है. इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को और सतर्क रहने की हिदायत दी है.

Next Article

Exit mobile version