23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘प्रभात खबर’ के लाइव गंगा कैंपेन पुरस्कार वितरण समारोह में बोले राज्यपाल,गंगा के लिए लें शपथ

कोलकाता: गंगा हमारे देश की जीवन रेखा है. गंगा हमारी संस्कृति और सभ्यता की धरोहर है. गंगा की स्वच्छता वर्तमान समय की जरूरत है. गंगा हमारे देश की प्राकृतिक संपदा ही नहीं, जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार भी है. भारत की राष्ट्र-नदी गंगा जल ही नहीं, अपितु भारत और हिंदी साहित्य की मानवीय चेतना […]

कोलकाता: गंगा हमारे देश की जीवन रेखा है. गंगा हमारी संस्कृति और सभ्यता की धरोहर है. गंगा की स्वच्छता वर्तमान समय की जरूरत है. गंगा हमारे देश की प्राकृतिक संपदा ही नहीं, जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार भी है.

भारत की राष्ट्र-नदी गंगा जल ही नहीं, अपितु भारत और हिंदी साहित्य की मानवीय चेतना को भी प्रवाहित करती रही है. ऋग्वेद, महाभारत, रामायण और अनेक पुराणों में गंगा को पुण्य सलिला, पाप-नाशिनी, मोक्ष प्रदायिनी, सरित्श्रेष्ठा एवं महानदी कहा गया है. गंगा नदी के जल में प्राणवायु (ऑक्सीजन) की मात्र क ो बनाये रखने की असाधारण क्षमता है, किंतु इसका कारण अभी तक अज्ञात है. गंगा की इस असीमित शुद्धीकरण क्षमता और सामाजिक श्रद्धा के बावजूद इसका प्रदूषण रोका नहीं जा सका है.

तो आइये, आज यहां उपस्थित हम सभी लोग राष्ट्र और मानवता के हित में यह शपथ लें कि गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाये रखने के लिए हम अपने जीवन र्पयत प्रयास करते रहेंगे. उक्त बातें राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने प्रभात खबर और गंगा मिशन द्वारा शनिवार को कलामंदिर में आयोजित लाइव गंगा कैंपेन के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही. इस अवसर पर राज्यपाल ने विजेताओं को सम्मानित किया. श्री त्रिपाठी ने लाइव गंगा कैंपेन की सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर ने गंगा की स्वच्छता और निरंतरता के प्रति जागरूकता पैदा करने की मुहिम छेड़ी है. गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों में बच्चों के बीच अभियान चलाया और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. यह एक सराहनीय कदम है. राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय समस्याओं के निदान में मीडिया की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने उपस्थित लोगों को ‘गंगा वो गंगा तू कितनी निर्मल’ स्वरचित कविता स्वर में गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. (देखें पेज 10 और 11 भी)

केंद्र और राज्य मिल कर घुसपैठ रोकने की करें कोशिश
राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बांग्लादेश से हो रहे घुसपैठ पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के बीच समन्वय को बढ़ाना होगा. राज्यपाल शनिवार को प्रभात खबर और गंगा मिशन की ओर से आयोजित लाइव गंगा कैंपेन के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान संवाददाताओं के सवालों का जवाब रहे थे. उन्होंने कहा : यह (घुसपैठ) एक गंभीर समस्या है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार को संयुक्त रूप से इस समस्या को देखना चाहिए और बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए. गौरतलब है कि रानाघाट दुष्कर्म कांड में सीआइडी ने दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक उत्तर 24 परगना के हाबरा व अन्य को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. दो अक्तूबर को बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट कांड के बाद जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश की राज्य में उपस्थिति साबित हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें