पूर्व क्रिकेटरों की याद में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
कोलकाता. दक्षिण कलकत्ता संसद ने अपने दो पूर्व क्रिकेटरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला किया है. संस्था अपने दो पूर्व क्रिकेटरों दिवंगत टॉली मुखर्जी व अमितविक्रम दासगुप्ता की याद में अंडर-14 क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित करने जा रही है. इसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल […]
कोलकाता. दक्षिण कलकत्ता संसद ने अपने दो पूर्व क्रिकेटरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला किया है. संस्था अपने दो पूर्व क्रिकेटरों दिवंगत टॉली मुखर्जी व अमितविक्रम दासगुप्ता की याद में अंडर-14 क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित करने जा रही है. इसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से मान्यताप्राप्त आठ क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता दो अप्रैल से 12 अप्रैल तक खेली जायेगी. नॉकआउट तर्ज पर होनेवाली इस चैंपियनशिप के सभी मैच देशप्रिय पार्क व व्हाइट बॉर्डर ग्राउंड में खेले जायेंगे. 12 अप्रैल को होनेवाला फाइनल देशप्रिय पार्क में खेला जायेगा.