तपसिया में झड़प, तृणमूल उम्मीदवार हुई घायल

कोलकाता: हाल ही में उत्तर कोलकाता के काशीपुर में तृणमूल के दो गुट में झमेले के दौरान इलाके में बमबाजी व गोलीबारी के एक सप्ताह के अंदर तपसिया इलाके में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 59 की तृणमूल प्रत्याशी घायल हो गयी. चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:19 AM
कोलकाता: हाल ही में उत्तर कोलकाता के काशीपुर में तृणमूल के दो गुट में झमेले के दौरान इलाके में बमबाजी व गोलीबारी के एक सप्ताह के अंदर तपसिया इलाके में रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 59 की तृणमूल प्रत्याशी घायल हो गयी. चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड 59 की तृणमूल उम्मीदवार जॉली बसु इलाके में रविवार सुबह इलाके में चुनाव प्रचार कर रही थी. इसी दौरान करया इलाके के दारापाड़ा बस्ती में प्रचार के लिए जाने के दौरान अचानक 20 से 25 अज्ञात लोग वहां आये और उनके व उनके साथ मौजूद अन्य तृणमूल समर्थकों के बीच मारपीट करने लगे. इसमें कई समर्थकों को भी चोंटे आयी.

जॉली के पति रबीन बसु ने हमला करने वाले युवक पास के इलाके के तृणमूल समर्थक थे. लिहाजा पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ नेताओं को दी गयी है. इस झड़प को लेकर कुछ समय के लिए इलाके में तनाव रहा. पुलिस ने हस्तक्षेप कर हालात को सामान्य कर दिया. इस घटना में इलाके में पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. तकरीबन दो घंटे तक इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त रहा.

Next Article

Exit mobile version