सट्टेबाजी: बागुईहाटी के अश्विनीनगर के एक फ्लैट से हुई गिरफ्तारी, दबोचे गये पांच सटोरिये

कोलकाता: विश्वकप के फाइनल मैच में सट्टा लगाने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को छापेमारी में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विनोद कुमार शुक्ला, मधुसुदन कोमरा, अमर सिंह, लक्ष्मी नारायण लड्ढा और महुदा गाजी बताये गये है. सभी को बागुइहाटी इलाके के अश्विनी नगर से दबोचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:20 AM
कोलकाता: विश्वकप के फाइनल मैच में सट्टा लगाने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को छापेमारी में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विनोद कुमार शुक्ला, मधुसुदन कोमरा, अमर सिंह, लक्ष्मी नारायण लड्ढा और महुदा गाजी बताये गये है.

सभी को बागुइहाटी इलाके के अश्विनी नगर से दबोचा गया. इनके पास से पुलिस को 40 हजार 400 रुपये व दो लैपटॉप के अलावा 15 मोबाइल फोन बरामद हुए है. पुलिस ने बताया कि उनके इलाके में एक सटोरी गैंग द्वारा विश्वकप के फाइनल में भिड़ंत होने वाले अस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच में सट्टा लगाने की गुप्त जानकारी उनके पास थी.

विधाननगर कमिश्नरेट के गुप्तचर विभाग की एक टीम ने बागुइहाटी थाने की मदद से अश्विनी नगर इलाके में छापेमारी की. इसमें उन्हें एक फ्लैट में इस गिरोह के मौजूद होने की जानकारी मिली. वहां छापेमारी करने पर पांच सदस्यों के अलावा इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप के अलावा नगदी भी बरामद हुए. गिरोह के सभी पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ कर इस गिरोह में जुड़े अन्य सदस्यों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ज्ञात हो कि हाल ही में विधाननगर कमिश्नरेट की टीम ने एक बड़े सट्टेबाजी गिरोह को बांगुर इलाके के एक फ्लैट से दबोचा था. उससे पूछताछ में इस गिरोह की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ अभियान चलाकर कामयाबी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version