23 अप्रैल को साईं मंदिर का उद्घाटन
कोलकाता. मानिकतला इलाके में नवनिर्मित साई मंदिर का उद्घाटन 23 अप्रैल को अंबाला के स्वामी सत्यानंद महाराज करेंगे. पांच फुट चार इंच प्रतिमा की इस दिन ही प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. यह जानकारी नार्थ कोलकाता श्री साईं सत्संग संस्थान के महासचिव अरुण जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य में 16 अप्रैल से आठ […]
कोलकाता. मानिकतला इलाके में नवनिर्मित साई मंदिर का उद्घाटन 23 अप्रैल को अंबाला के स्वामी सत्यानंद महाराज करेंगे. पांच फुट चार इंच प्रतिमा की इस दिन ही प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. यह जानकारी नार्थ कोलकाता श्री साईं सत्संग संस्थान के महासचिव अरुण जायसवाल ने दी. उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य में 16 अप्रैल से आठ दिवसीय मांगलिक महा समारोह का आयोजन किया जा रहा है.