सेंट जेवियर्स ग्लोबल अर्थ समिट

(फोटो) कोलकाता. सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता ने वैश्विक मौसम और जल आपदा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ग्लोबल अर्थ समिट के चौथे चैप्टर की मेजबानी की. सम्मेलन में जल आपदाओं को रोकने और निरंतर विकास के संबंध में चर्चा की गयी. महानगर के ध्यान आश्रम में गत 27 मार्च को समिट का उद्घाटन हुआ. इसमें राष्ट्रीय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:03 PM

(फोटो) कोलकाता. सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता ने वैश्विक मौसम और जल आपदा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ग्लोबल अर्थ समिट के चौथे चैप्टर की मेजबानी की. सम्मेलन में जल आपदाओं को रोकने और निरंतर विकास के संबंध में चर्चा की गयी. महानगर के ध्यान आश्रम में गत 27 मार्च को समिट का उद्घाटन हुआ. इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के इकोलॉजिस्ट्स ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में डॉ अतीक रहमान, जोस इगनासियो गार्सिया, पेड्रो वालपोल एसजे व अन्य विशिष्ट हस्तियों ने हिस्सा लिया. डॉ अतीक रहमान ने बांग्लादेश व अन्य पड़ोसी देशों का उदाहरण आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किया.

Next Article

Exit mobile version