केकेआर की ओर से खेलेंगे अजहर व बोथा

कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग ( आइपीएल) के वर्तमान चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने अपने चोटिल खिलाडि़यों जेम्स निशाम और क्रि स लिन के स्थान पर इस सीजन के लिए अजहर महमूद और जोहान बोथा को टीम में शामिल किया है. आइपीएल का आठवें सीजन का आगाज 8 अप्रैल से होना है. निशाम चोट के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:03 PM

कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग ( आइपीएल) के वर्तमान चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने अपने चोटिल खिलाडि़यों जेम्स निशाम और क्रि स लिन के स्थान पर इस सीजन के लिए अजहर महमूद और जोहान बोथा को टीम में शामिल किया है. आइपीएल का आठवें सीजन का आगाज 8 अप्रैल से होना है. निशाम चोट के कारण न्यूजीलैंड के विश्व कप टीम में भी जगह नहीं बना सके थे. वह पिछले सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए चार मैचों का हिस्सा थे. इस वर्ष फरवरी में हुई नीलामी में नाइटराइडर्स ने उन्हें खरीदा. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन इस महीने के शुरुआत में घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गये थे और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें करीब 10 हफ्तों के लिए उन्हें मैदान से दूर रहना पड़ेगा. टीम में शामिल किए गये अजहर महमूद पूर्व में भी 2012 और 2013 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आये थे. आइपीएल में वह अब तक 382 रन बना चुके हैं. साथ ही उन्होंने 29 विकेट भी लिया है. महमूद के पास टी-20 मैचों का लंबा अनुभव है. वह 213 टी-20 मैच खेल चुके हैं और भारतीय विकटों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. महमूद को 2011 में ब्रिटेन की नागरिकता मिल गयी थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका के बोथा ने आइपीएल के तीन सत्रों में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला लेकिन 2013 में डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था. पर इस बार वह केकेआर की नीली जर्सी में खेलते नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version