श्यामल सेन कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए जनहित याचिका
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में श्यामल सेन कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गयी है. एक समाजसेवी द्वारा दायर जनहित याचिका में रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के अलावा कमीशन के सुझाव को भी जनता के सामने लाने की मांग की गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री […]
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में श्यामल सेन कमीशन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गयी है. एक समाजसेवी द्वारा दायर जनहित याचिका में रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के अलावा कमीशन के सुझाव को भी जनता के सामने लाने की मांग की गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने चिटफंड पीडि़तों के लिए 500 करोड़ रुपये के एक फंड की घोषणा की थी, लेकिन श्यामल सेन कमीशन ने कुल पैसे निवेशकों में नहीं बांटे. बाकी के पैसों को भी एक कमेटी बना कर वितरित करने की मांग की गयी है. इसके अलावा एसआइटी द्वारा कमीशन में सौंपी गयी रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करने की मांग की गयी है.