चितपुर : 25 लाख लेकर कर्मचारी फरार
कोलकाता. डिलीवरी के नाम पर एक कर्मचारी मालिक के रुपये लेकर भाग निकला. घटना चितपुर थानाअंतर्गत केशी रोड में घटी. पीडि़त व्यापारी ने चितपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में संदीप कुमार केडिया ने बताया कि इलाके में उनका एक कंपनी है. अपने एक कर्मचारी को उसने 25 लाख रुपये दिया और […]
कोलकाता. डिलीवरी के नाम पर एक कर्मचारी मालिक के रुपये लेकर भाग निकला. घटना चितपुर थानाअंतर्गत केशी रोड में घटी. पीडि़त व्यापारी ने चितपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में संदीप कुमार केडिया ने बताया कि इलाके में उनका एक कंपनी है. अपने एक कर्मचारी को उसने 25 लाख रुपये दिया और दमदम के जेसोर रोड में स्थित एक अन्य कंपनी के दफ्तर में पहुंचाने के लिए कहा. रुपये लेकर वह उस कंपनी में भी नहीं पहुंचा और लौट कर वापस उसके पास भी नहीं आया. इसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि उस कंपनी के कर्मचारी का पता नहीं चल सका है. पुलिस उसके बंद मोबाइल फोन के टावर लोकेशन को सुराग मान कर जांच कर रही है.