होटल में देह व्यापार करती दो महिलाएं गिरफ्तार

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने मोचीपाड़ा थाने की मदद से मोचीपाड़ा एक होटल में छापेमारी कर वहां देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पूजा चक्रवर्ती (30) और मीनू दास (32) बताये गये है. पुलिस ने बताया कि गुप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 9:03 PM

कोलकाता. कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग (आइटी) विभाग की टीम ने मोचीपाड़ा थाने की मदद से मोचीपाड़ा एक होटल में छापेमारी कर वहां देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पूजा चक्रवर्ती (30) और मीनू दास (32) बताये गये है. पुलिस ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर वहां छापेमारी की, लेकिन ग्राहक सूचना पाकर वहां से भाग निकले.