श्री चटर्जी ने कहा कि निगम ने कर ढांचे को पहले की अपेक्षा काफी सरल बनाया है. उन्होंने रास्तों में बेहतर लाइटिंग व्यवस्था के अलावा फ्री वाई फाई सेवा का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षो में महानगर की निकासी व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.
श्री चटर्जी ने कहा कि मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में तृणमूल महानगर की परिसेवा को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. श्री चटर्जी ने महानगर को हरित व स्वच्छ बनाने का वादा किया. इस दौरान मेयर शोभन चटर्जी, मंत्री अरूप विश्वास तथा साधन पांडे भी उपस्थित थे.