एसएमएसइ उद्योग के विकास के लिए 200 करोड़ आवंटित

कोलकाता: राज्य सरकार ने यहां के लघु व मध्यम उद्योगों के विकास के साथ-साथ नये उद्यमी बनाने के लिए वेंचर कैपिटल फंड बनाया है. वर्ष 2015-16 से शुरू हो रहे इस फंड के लिए प्राथमिक रूप से 200 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. हालांकि इस संबंध में सुझाव देने के लिए राज्य सरकार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 6:52 AM
कोलकाता: राज्य सरकार ने यहां के लघु व मध्यम उद्योगों के विकास के साथ-साथ नये उद्यमी बनाने के लिए वेंचर कैपिटल फंड बनाया है. वर्ष 2015-16 से शुरू हो रहे इस फंड के लिए प्राथमिक रूप से 200 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. हालांकि इस संबंध में सुझाव देने के लिए राज्य सरकार ने आइआइएम, कलकत्ता व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) से समझौता किया है. इसके तहत दोनों संस्थान राज्य सरकार द्वारा मदद किये जानेवालीं कंपनियों को सहायता प्रदान करेंगे.
एसएमएसइ विभाग के नये अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने उद्यमी बनाने का फैसला किया है, जिसके तहत नये बिजनेस मॉडल, नये प्रोडक्ट, सर्विस व तकनीक को लांच किया जायेगा.
इसके लिए राज्य सरकार ने स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (एसआइडीबीआइ) के साथ भी समझौता किया है, जो इस योजना पर आनेवाले खर्च का 15 प्रतिशत खर्च करेगी. राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये दिया जायेगा, तो वहीं एसआइडीबीआइ द्वारा 30 करोड़ रुपये की राशि दी जायेगी. बाकी राशि निजी निवेशकों द्वारा एकत्रित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version