वाटगंज : ऑटो चलाने को लेकर हंगामा, तोड़फोड़
कोलकाता: एक रूट में ऑटो चलाने को लेकर खिदिरपुर इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना शुक्रवार सुबह खिदिरपुर क्रॉसिंग पर घटी. इस घटना में अज्ञात लोगों ने दो ऑटो में तोड़फोड़ की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाटगंज थाने की पुलिस भारी संख्या में अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंची […]
कोलकाता: एक रूट में ऑटो चलाने को लेकर खिदिरपुर इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गये. घटना शुक्रवार सुबह खिदिरपुर क्रॉसिंग पर घटी. इस घटना में अज्ञात लोगों ने दो ऑटो में तोड़फोड़ की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाटगंज थाने की पुलिस भारी संख्या में अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और बैठ कर विवाद का हल निकालने का आश्वासन देकर हालात को स्वाभाविक किया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक खिदिरपुर से हाजरा रूट की ऑटो में शुक्रवार को चार नये ऑटो को चलाने के लिए लाया गया था. कुछ ऑटो चालकों ने इसका विरोध किया. इसी बात पर ऑटो चालक दो गुट में बंट गये और एक दूसरे से हाथापाई करने लगे. इस घटना में अज्ञात लोगों ने दो ऑटो में जम कर तोड़फोड़ भी की.
इस घटना में दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ वाटगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.