राष्ट्रपति आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर
कोलकाता. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरे के दौरान वह उत्तर 24 परगना में लड़कियों के एक कॉलेज के नये भवन के उदघाटन समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रणव मुखर्जी बुधवार को महानगर […]
कोलकाता. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरे के दौरान वह उत्तर 24 परगना में लड़कियों के एक कॉलेज के नये भवन के उदघाटन समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रणव मुखर्जी बुधवार को महानगर स्थित रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर में आशुतोष कॉलेज के एक भवन का उद्घाटन करेंगे. गुरुवार को वह उत्तर 24 परगना के बारासात में रामकृष्ण विवेकानंद मिशन के शारदा मां गर्ल्स कॉलेज के नये भवन का उद्घाटन करेंगे. विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति श्री श्री आद्या मां के शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगे और इसके उपलक्ष्य में आद्यापीठ अन्नदा बी.एड कॉलेज और कोलकाता के दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ में 1000 अनाथ लड़कों के रहने के लिए एक पांच मंजिल वाले भवन का उदघाटन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति नयी दिल्ली लौट जायेंगे.