दुनिया का सबसे बड़ा पेंट ब्रश बना कर बनाया रिकॉर्ड
कोलकाता. असम के एक कलाकार ने दुनिया का सबसे बड़ा पेंट ब्रश बना कर एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. यह पेंट ब्रश दो मंजिला घर जितना बड़ा है. बांस और लकड़ी से बने 28 फुट लंबे ब्रश से सुरजीत दास ने असम के […]
कोलकाता. असम के एक कलाकार ने दुनिया का सबसे बड़ा पेंट ब्रश बना कर एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. यह पेंट ब्रश दो मंजिला घर जितना बड़ा है. बांस और लकड़ी से बने 28 फुट लंबे ब्रश से सुरजीत दास ने असम के नागौन शहर के अपने आर्ट स्कूल में महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के विशाल चित्र में रंग भरे.उन्होंने यह ब्रश 2012 में बनाया था लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के 2015 के संस्करण में इसे शामिल किया गया है. श्री दास ने बताया कि कला और चित्रकारी ने उन्हंे जीवन में बहुत कुछ दिया है और अब वह अपने ब्रश के महत्व को सबके सामने लाना चाहते हैं क्योंंकि ब्रश एक चित्रकार के जीवन में खास मायने रखता है. सुरजीत दास द्वारा बनाया गया ब्रश करीब 22 किलो ग्राम का है. इसे बनाने में बांस और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें घोडे़ की पूंछ के बाल लगे हैं. सुरजीत दास ने यह ब्रश बना कर रोमानियाई कलाकार का रिकॉर्ड तोड़ा है जिनके पेंट ब्रश की लंबाई 14 फुट से ज्यादा थी. उन्होंने कहा कि ब्रश को बनाने के बाद सबसे मुश्किल काम इसे इस्तेमाल करना था.