महानगर में सौंदर्यीकरण योजनाओं पर खर्च हुए 100 करोड़ रुपये
न्यूज इन नंबर्सकोलकाता. राज्य में सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने महानगर के सौंदर्यीकरण योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया. सत्ता संभालने के बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगा किनारों से लेकर, पार्क, सड़क, यहां तक कि फुटपाथ को भी सजाने में जुट गयीं. कोलकाता नगर निगम द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में […]
न्यूज इन नंबर्सकोलकाता. राज्य में सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने महानगर के सौंदर्यीकरण योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया. सत्ता संभालने के बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगा किनारों से लेकर, पार्क, सड़क, यहां तक कि फुटपाथ को भी सजाने में जुट गयीं. कोलकाता नगर निगम द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में सिर्फ सौंदर्यीकरण पर 100 करोड़ रुपये से भी अधिक राशि खर्च की गयी है, जबकि आनेवाले समय में इसे और बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों में निगम द्वारा पूरी की गयी योजनाएं व उन पर हुए खर्च का ब्योरा योजना खर्चगंगा किनारों की सजावट 32 करोड़ नीमतल्ला श्मशान घाट का पुनर्विकास 10 करोड़ रामकृष्ण परमहंस व रवींद्रनाथ टैगोर मेमोरियल 12.5 करोड़गार्ड रेल व रोड डिवाइडर और लालदिघी क्षेत्र 16 करोड़ टेंगरा कसाईखाना का पुनर्विकास 5 करोड़ देशप्रिय पार्क में किड्स व प्रैक्टिस पूल 2.5 करोड़ भू-कैलाश ग्राउंड व गार्डेनरीच क्षेत्र 4 करोड़ उत्तम मंच व शरत सदन 12 करोड़