एंग्लो इंडिया जूट मिल बंद
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल स्थित एंग्लो इंडिया जूट मिल मंगलवार को श्रमिक असंतोष की वजह से बंद हो गया. मंगलवार की सुबह मिल के श्रमिक कारखाने के दरवाजे पर सप्ताह में छह दिनों तक उत्पादन शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए प्रबंधन ने […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल स्थित एंग्लो इंडिया जूट मिल मंगलवार को श्रमिक असंतोष की वजह से बंद हो गया. मंगलवार की सुबह मिल के श्रमिक कारखाने के दरवाजे पर सप्ताह में छह दिनों तक उत्पादन शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए प्रबंधन ने पुलिस की मदद से श्रमिकों को वहां से हटाया. इसके बाद श्रमिकों के विरोध की वजह से प्रबंधन ने सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा दिया. कारखाने मंे करीब 150 श्रमिक कार्य करते हैं. यहां कई दिनों से सप्ताह में पांच दिन ही कार्य चल रहा था, जिसे श्रमिक छह दिनों तक करने की मांग कर रहे हैं.