माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू
कोलकाता. माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को महानगर में शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी राज्य कमेटी के पूर्व सचिव विमान बसु ने किया. जानकारी के मुताबिक बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. पार्टी के तमाम जिलों की कमेटी के सदस्यों ने निकाय चुनाव के पहले हिंसा व कार्यकर्ताओं को […]
कोलकाता. माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को महानगर में शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी राज्य कमेटी के पूर्व सचिव विमान बसु ने किया. जानकारी के मुताबिक बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. पार्टी के तमाम जिलों की कमेटी के सदस्यों ने निकाय चुनाव के पहले हिंसा व कार्यकर्ताओं को मिल रही धमकियों का जिक्र किया. कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव के प्रचार के लिए सत्तारूढ़ दल द्वारा व्यापक रूप से आर्थिक राशि खर्च की जा रही है. प्रमुख सवाल यह है कि ये राशि कहां से प्राप्त हो रही है? इधर पार्टी के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति है. ऐसे में वामपंथी विचारधारा ही एकमात्र विकल्प है. तमाम वामपंथी को एकजुट होकर व्यापक प्रचार करना होगा. साथ ही आम लोगों समेत श्रमिकों और किसानों के हित की रक्षा के लिए लगातार आंदोलन करना होगा.