फोरेंसिक टीम ने लिया जायजा (फो पेज चार)
हावड़ा. गोलाबाड़ी थानांतर्गत ब्रिज एंड रूफ कंपनी परिसर में रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में जला हुआ शव मिलने के मामले में मंगलवार को फोरेंसिक टीम पहुंची. दो सदस्यीय टीम ने घंटों घटनास्थल का जायजा लिया. रविवार की सुबह कारखाना परिसर में बलाई मल्लिक का जला हुआ शव मिला था. उनके परिवारवालों ने आरोप लगाया […]
हावड़ा. गोलाबाड़ी थानांतर्गत ब्रिज एंड रूफ कंपनी परिसर में रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में जला हुआ शव मिलने के मामले में मंगलवार को फोरेंसिक टीम पहुंची. दो सदस्यीय टीम ने घंटों घटनास्थल का जायजा लिया. रविवार की सुबह कारखाना परिसर में बलाई मल्लिक का जला हुआ शव मिला था. उनके परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि बलाई की जलने से मौत नहीं हुई है, बल्कि उनकी हत्या की गयी है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बलाई माकपा के सक्रिय सदस्य थे. माकपा ने किया प्रदर्शनबलाई मल्लिक की हत्या के विरोध में माकपा की ओर से मंगलवार को जिला पुस्तकालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. माकपा ने हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शन में मृतक का पुत्र सैकत मल्लिक भी शामिल था.