बस व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत,दो घायल (फो पेज चार)

हावड़ा. शिवपुर थानांतर्गत जायका रेस्तरां के समीप सीटीसी बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से लहूलुहान हुए घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, टिकियापाड़ा-बीबादी बाग रूट की बस टिकियापाड़ा से कोलकाता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 11:03 PM

हावड़ा. शिवपुर थानांतर्गत जायका रेस्तरां के समीप सीटीसी बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से लहूलुहान हुए घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, टिकियापाड़ा-बीबादी बाग रूट की बस टिकियापाड़ा से कोलकाता की ओर जा रही थी. सामने की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आ रहे थे. बताया जा रहा है कि इस बीच मोटरसाइकिल के समक्ष अचानक सड़क पर एक विक्षिप्त व्यक्ति आ धमका. एकाएक मोटरसाइकिल के समक्ष आये विक्षिप्त व्यक्ति को देख मोटरसाइकिल चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल चला रहा युवक बस के नीचे चला गया. उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. पिछली सीट पर बैठा युवक टक्कर के बाद उछल कर कुछ दूर जा गिरा. उसे भी चोट लगी है. दोनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version