23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी चालकों के आंदोलन को लेकर हुई बैठक

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर ट्रैफिक पुलिस के जुल्म के मुद्दे पर एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी मुखर हुई है. मंगलवार को एटक कार्यालय में दोनों यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर […]

कोलकाता: टैक्सी चालकों पर ट्रैफिक पुलिस के जुल्म के मुद्दे पर एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी मुखर हुई है. मंगलवार को एटक कार्यालय में दोनों यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव तथा वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई.

बैठक में मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद मुश्ताक, प्रदीप पाठक, दिलीप महतो, समीर खान व मुकेश तिवारी उपस्थित थे. बैठक में पांच अप्रैल को शाम चार बजे भारत सभा हॉल में होनेवाली सभा को लेकर चर्चा हुई. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश एटक के महासचिव रंजीत गुहा के साथ वह रहेंगे. सभा में 19 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मेलन पर चर्चा होगी.

19 अप्रैल के अधिवेशन में एटक के महासचिव गुरुदास दासगुप्ता, प्रदेश एटक के महासचिव रणजीत गुहा, आनंदमय मंडल व वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता एमएल यादव उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही टैक्सी चालकों की समस्याओं से लेकर नगर निगम चुनाव में टैक्सी चालकों की भूमिका को लेकर चर्चा होगी.

सभा में टैक्सी चालकों के भविष्य के आंदोलन के रूपरेखा तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि हावड़ा में टैक्सी चालकों के लिए पर्याप्त शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण उन्हें पुलिस के जुर्माना का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद पुलिस का जुल्म टैक्सी चालकों पर लगातार जारी है. आंदोलन के दौरान टैक्सी संगठनों के नेताओं व टैक्सी चालकों पर मामले दायर किये गये थे. उन्हें अभी तक वापस नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभा में निगम चुनाव में टैक्सी चालकों की भूमिका की भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें