17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में बढ़ी चुनावी सरगरमी

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर बड़ाबाजार में चुनावी सरगरमी बढ़ गयी है. विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. विभिन्न वार्डो में प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने में लगे हैं. वार्ड नंबर 21 से तृणमूल प्रत्याशी तारा पुरोहित ने मंगलवार को […]

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर बड़ाबाजार में चुनावी सरगरमी बढ़ गयी है. विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. विभिन्न वार्डो में प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने में लगे हैं. वार्ड नंबर 21 से तृणमूल प्रत्याशी तारा पुरोहित ने मंगलवार को वार्ड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.

उनके साथ आनंद बसाक, पप्पू तिवारी, काजल विश्वास, गौतम गुप्ता, अजय भट्टाचार्य, गोपाल तिवाड़ी, राजीव तिवाड़ी, रमेश दूबे, मुन्ना सिंह, रमेश जायसवाल, रतन गुप्ता, शंभु सोनकर, अभिषेक शुक्ला, आनंद गुप्ता व अन्य प्रचार अभियान में शामिल थे.

वार्ड नंबर 41 में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार सिन्हा के अनुसार, उनकी डोर टू डोर कैंपैनिंग पूरी हो चुकी है. अब चुनाव प्रचार का दूसरा दौर भी शुरू हो चुका है. इलाके में उनके होर्डिग- बैनर फाड़े जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि अगर शांतिपूर्वक मतदान हुआ, तो निश्चित ही वह विजयी होंगे.
वार्ड नंबर 42 में तृणमूल प्रत्याशी प्रकाश दूगड़ ने बताया कि इलाके में वे डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं. इलाके के लोग आगे बढ़ कर अपनी समस्याओं को हमें बता रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि हम उनकी समस्या को दूर करने में सफल होंगे. इलाके में साफ-सफाई की बदतर स्थिति को लेकर लोग नाराज दिखते हैं. यहां की ड्रेनेज लाइन की स्थिति भी अच्छी नहीं है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद इलाके की स्थिति ने लोगों को ओर भी झुब्ध कर दिया है.
वार्ड नंबर 45 में फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला सोनकर ने बताया कि वार्ड के मतदाताओं से मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से वह बेहद उत्साहित हैं. इलाके के बुजरुगों से उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है, वहीं इलाके के नौजवान उत्साह और जोश के साथ उनके चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं. श्री सोनकर ने बताया कि हर रोज उनके प्रचार अभियान में वार्ड के लगभग हर इलाके से 45 युवाओं की टीम साइकिल पर सवार होकर प्रचार अभियान में जुटती है.
वार्ड 63 में भाजपा उम्मीदवार सुनीता मिश्र भी अपने इलाके के मतदाताओं से घर -घर जाकर संर्पक साधने में जुटी हैं. उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की पूरी टीम चुनाव प्रचार अभियान में जुटी है. सुनीता मिश्र के मुताबिक वे इलाके के हर व्यक्ति से संपर्क में है. उन्हें विश्वास है कि इलाके के लोग चुनाव में उन्हें व्यापक जन समर्थन प्रदान करेंगे. श्रीमती मिश्र ने कहा कि जीत के बाद उनकी पहली प्राथमिकता होगी यहां के इलाके के लोगों की हर छोटी-छोटी तकलीफों को भी दूर करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें