बीएसएफ जवान ने खुद पर चलायी गोली, मौत

मालदा: एक बीएसएफ जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास ओल्ड मालदा थानांतर्गत मुचिया ग्राम पंचायत के भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित आदमपुर बॉर्डर में घटी. मृत बीएसएफ जवान का नाम आरके गुप्ता है. वह उत्तर प्रदेश का रहनेवाला था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:18 AM
मालदा: एक बीएसएफ जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के आसपास ओल्ड मालदा थानांतर्गत मुचिया ग्राम पंचायत के भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित आदमपुर बॉर्डर में घटी. मृत बीएसएफ जवान का नाम आरके गुप्ता है.

वह उत्तर प्रदेश का रहनेवाला था और बीएसएफ के 114 नंबर बटालियन में कार्यरत था. बीएसएफ जवान की आत्महत्या की खबर मिलते ही आदमपुर बीओपी से अन्य बीएसएफ कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवान को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को वह आदमपुर इलाके में तैनात था और ड्यूटी के दौरान ही उसने रायफल से अपनी छाती पर गोली चला दी.

वारदात के दौरान उसके आसपास अन्य जवान थे या नहीं बीएसएफ अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. बीएसएफ सूत्रों से यह भी पता चला है कि आत्महत्या करने वाला बीएसएफ जवान आरके गुप्ता काफी दिनों से मानसिक तनाव का शिकार था. छुट्टी नहीं मिलने के कारण शायद वह मानसिक तनाव का शिकार हो गया था और इसीलिए शायद आत्महत्या कर ली. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार, गोली उसकी छाती के इस पार से उस पार हो गया. शरीर से काफी खून बहने के कारण उसकी मौत हो गयी. बीएसएफ के मालदा सेक्टर के डीआइजी राज सिंह राठौर ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version