रेल लाइन पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला
कोलकाता. सियालदह जीआरपी ने देर रात कांकुरगाछी रेलवे यार्ड के नजदीक रेल लाइन पर मंगलवार देर रात एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. अनुमान के आधार पर उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी गयी है. रेल पुलिस ने रात 11 बजे शव को बरामद किया. प्राथमिक जांच […]
कोलकाता. सियालदह जीआरपी ने देर रात कांकुरगाछी रेलवे यार्ड के नजदीक रेल लाइन पर मंगलवार देर रात एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. अनुमान के आधार पर उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बतायी गयी है. रेल पुलिस ने रात 11 बजे शव को बरामद किया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.