ममता के साथ हमारे अच्छे संबंध : राजनाथ

सुंदरवन. भाजपा के बंगाल प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह भले ही ‘भाग ममता भाग’ का नारा लगाते घूमते रहते हैं, पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमत्री ममता बनर्जी के साथ अपने अच्छे संबंधों की दुहाई देते फिर रहे हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने राज्य के दो दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:03 PM

सुंदरवन. भाजपा के बंगाल प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह भले ही ‘भाग ममता भाग’ का नारा लगाते घूमते रहते हैं, पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमत्री ममता बनर्जी के साथ अपने अच्छे संबंधों की दुहाई देते फिर रहे हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री ने इस आरोप का भी खंडन किया है कि उनका यह दौरा प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक था. सुंदरवन में बीएसएफ के फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि राज्य का उनका यह दौरा किसी भी तरह से राजनीतिक दौरा नहीं है. इस पर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए. वह मंत्रालय का काम करने के लिए यहां आये हैं. श्री सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ उनकी बेहद पुरानी मित्रता है. वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं. हमारी उनसे बराबर बातचीत होती रहती है. श्री सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ हमारे संबंध बेहद अच्छे हैं. इस बारे मे देश किसी तरह की गलतफहमी में न रहे.

Next Article

Exit mobile version