ट्रक के धक्के से मारे गये दो ट्रक चालक
आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गज पंजाबी मोड़ पर एक ट्रक की चपेट में आने से दो ट्रक चालक की मौत हो गयी. तीन अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पंजाबी मोड़ एनएच दो पर ट्रक खराब हो जाने पर चंपारण (बिहार) […]
आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गज पंजाबी मोड़ पर एक ट्रक की चपेट में आने से दो ट्रक चालक की मौत हो गयी. तीन अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार पंजाबी मोड़ एनएच दो पर ट्रक खराब हो जाने पर चंपारण (बिहार) स्थित पदारिया निवासी व ट्रक चालक रामकिशोर सिंह (48) इसकी मरम्मत कर रहा था. पास में ट्रक खलासी व चतरा के बेलखरी निवासी संजीत सिंह खड़ा था. उसी क्रम में आलू लदा ट्रक वर्दवान जिले के भुलभुलिया से राजगंज (धनबाद) जा रहा था.
खराब ट्रक को देखने के लिए उक्त ट्रक का चालक व मुगमा निवासी रामप्रवेश सिंह (45) के साथ कालना निवासी ट्रक खलासी रंजीत हाजरा और वीरभूम निवासी ट्रक खलासी दीपक बाउरी रूक गये. उसी समय विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने राम किशोर सिंह और राम प्रवेश सिंह समेत अन्य तीनों को अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे राम किशोर सिंह और राम प्रवेश सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रंजीत हाजरा, दीपक बाउरी व संजीत सिंह को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया.