नन गैंग रेप : लुधियाना से गिरफ्तार चार बांग्लादेशी आज पहुंचेंगे कोलकाता

कोलकाता : पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किये गये चार बांग्लादेशी नागरिकों का संबंध पश्चिम बंगाल के रानाघाट में बुजुर्ग नन से सामूहिक बलात्कार में शामिल गिरोह के साथ हो सकता है. इस संबंध में पूछताछ के लिए सीआइडी की टीम उन्हें शनिवार को कोलकाता ला रही है. सीआइडी सूत्रों ने बताया कि राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:57 AM
कोलकाता : पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किये गये चार बांग्लादेशी नागरिकों का संबंध पश्चिम बंगाल के रानाघाट में बुजुर्ग नन से सामूहिक बलात्कार में शामिल गिरोह के साथ हो सकता है. इस संबंध में पूछताछ के लिए सीआइडी की टीम उन्हें शनिवार को कोलकाता ला रही है.
सीआइडी सूत्रों ने बताया कि राज्य के बालुरघाट व पश्चिम मेदिनीपुर में हुए डकैती मामले में ये सभी जुड़े हुए थे. इसकी जानकारी के बाद इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी गयी थी. वहां की पुलिस ने लुधियाना से सभी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सभी सदस्य बांग्लादेशी हैं और उनके पास कोई पासपोर्ट या वीजा भी नहीं है. नन गैंग रेप मामले में उनकी क्या भूमिका थी, उन्हें यहां लोकर इसकी पूछताछ की जायेगी. इससे पहले सीआइडी ने पूर्व में दो बांग्लादेशी नागरिकों मोहम्मद सलीम शेख उर्फ सलीम व गोपाल सरकार को क्रमश: मुंबई और हावड़ा से गिरफ्तार किया था.
हमलावरों को शरण देनेवाले गोपाल सरकार की पत्नी ने सातों आरोपियों को उनके फोटोग्राफ के आधार पर पहचान लिया था. ये फोटोग्राफ कॉन्वेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लिए गये थे. सीआइडी ने बताया था : ये लोग कुछ दिन सरकार के घर पर रुके थे और इसलिए उसकी पत्नी उन्हें जानती थी. उसने स्कूल में सीसीटीवी रिकार्डिग में दर्ज अपराधियों की फोटोग्राफ से सातों को पहचाना.

Next Article

Exit mobile version