दमदम : 15 नंबर वार्ड में चतुष्कोणीय मुकाबला
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दमदम नगरपालिका का 15 नंबर वार्ड हिंदी बहुल है. इस बार्ड से जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीति दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूरा वार्ड तृणमूल, भाजपा, माकपा और कांग्रेस के झंडा, बैनर, फ्लेक्स और होर्डिग से भर गया है. तृणमूल कांग्रेस ने यहां […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दमदम नगरपालिका का 15 नंबर वार्ड हिंदी बहुल है. इस बार्ड से जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीति दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूरा वार्ड तृणमूल, भाजपा, माकपा और कांग्रेस के झंडा, बैनर, फ्लेक्स और होर्डिग से भर गया है.
तृणमूल कांग्रेस ने यहां से रेणु साहा, भाजपा ने चितु कुमारी बारुई, माकपा ने शुक्ला सरकार और कांग्रेस ने पूर्व पार्षद सुष्मिता साहा को अपना प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार यहां से हरेंद्र सिंह तृणमूल के टिकट पर जीत कर दमदम नगरपालिका के उपाध्यक्ष बने थे, लेकिन इस बार महिला सीट आरक्षित होने के बाद वह 16 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने तृणमूल प्रत्याशी रेणु साहा का इस वार्ड से समर्थन किया है. वार्ड में कुल 270 0 मतदाता हैं. इस वार्ड में हरि मोहन दत्त रोड (आंशिक), केपी साहा स्ट्रीट, खूब लाल स्ट्रीट, मंदिर रोड, यूके दत्ता रोड और लालजी साहा स्ट्रीट शामिल हैं.