चुनावी जंग में छह उम्मीदवार
निकाय चुनाव. चापदानी के वार्ड नंबर चार में मुकाबला दिलचस्प हुगली. चापदानी नगरपालिका के वार्ड नंबर चार में चुनावी जंग शुरू हो चुकी है. चुनाव मैदान में कुल छह प्रत्याशी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वार्ड नंबर चार मुसलिम बहुल वार्ड है. यहां 55 फीसदी मुसलिम मतदाता व 45 फीसदी हिंदू मतदाता हैं. […]
निकाय चुनाव. चापदानी के वार्ड नंबर चार में मुकाबला दिलचस्प
हुगली. चापदानी नगरपालिका के वार्ड नंबर चार में चुनावी जंग शुरू हो चुकी है. चुनाव मैदान में कुल छह प्रत्याशी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वार्ड नंबर चार मुसलिम बहुल वार्ड है. यहां 55 फीसदी मुसलिम मतदाता व 45 फीसदी हिंदू मतदाता हैं. हिंदू मतदाताओं का वोट लगभग सभी उम्मीदवारों के लिए मायने रखता है.
मुसलिम बहुल वार्ड होने के बावजूद भाजपा ने यहां अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. वार्ड की वर्तमान तृणमूल पार्षद जुबैदा खातून के पुत्र मोहम्मद नसीम दूसरी बार सियासत के मैदान में उतरे हैं. मोहम्मद नसीम वर्ष 2005 से 2010 तक यहां के पार्षद थे. वर्तमान में मां जुबैदा खातून पार्षद हैं. इस चुनाव में मोहम्मद नसीम तृणमूल की ओर से खड़े हुए हैं. वहीं, पहली पारी (2000-05) खेल चुके निर्दलीय उम्मीदवार मेहंदी हसन तृणमूल प्रत्याशी मोहम्मद नसीम को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भाजपा की ओर से कार्तिक साव व माकपा ने नूर मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया है. पूर्व पार्षद व निर्दलीय उम्मीदवार मेहंदी हसन का आरोप है कि वार्ड में तरक्की बिल्कुल नहीं हुई है.