बऊबाजार : लॉरी में लदा सिलिंडर ब्लास्ट, दो लोग घायल

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों का चल रहा इलाज कोलकाता : बऊबाजार में सिलेंडर लदा हुआ एक ट्रक में अचानक एक ब्लास्ट होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना फियर्स लेन में सुबह 10.30 बजे के करीब घटी. इस घटना में दो युवक जख्मी हुए है, इसमें से एक का हाथ टूट गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:26 AM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों का चल रहा इलाज
कोलकाता : बऊबाजार में सिलेंडर लदा हुआ एक ट्रक में अचानक एक ब्लास्ट होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना फियर्स लेन में सुबह 10.30 बजे के करीब घटी. इस घटना में दो युवक जख्मी हुए है, इसमें से एक का हाथ टूट गया है. घायलों के नाम बबलू कुमार और मोहम्मद गुलाब है. दोनों को जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह तकरीबन 10.30 बजे के करीब इलाके में एक जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही वे डर गये और आसपास के सुरक्षित स्थान में छिप गये. बाद में पता चला कि एक ट्रक में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. तुरंत इसकी जानकारी बऊबाजार थाने की पुलिस को दी गयी. सिलेंडर ट्रक से छिटक कर सामने खड़े एक मिनीडोर की कांच को तोड़ते हुए उसके अंदर जा घुसी. इसके कारण उसके अंदर मौजूद दो लोग जख्मी हो गये. पुलिस उस ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी.
इसी बीच एक और सिलेंडर से गैस लीक करने लगा. जिसके बाद गर्मी के कारण इस तरह के वारदात होने का अनुमान लगाकर पुलिस ने दमकल विभाग को खबर दी. दो इंजनों ने पानी छिड़क कर उसके तापमान को कंट्रोल में किया गया. जांच में पुलिस को पता चला कि बऊबाजार में एक ट्रांसपोर्ट से ट्रक में सभी सिलेंडर को लोड कर इसे सिलीगुड़ी भेजा जाना था. लेकिन सुबह ट्रक में लोड होते ही उसमें विस्फोट हो गया. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version