Advertisement
जलपाईगुड़ी में भी पथावरोध
जलपाईगुड़ी : बृहस्पतिवार को कोलकाता के रानी रासमणि रोड में वामपंथी छात्र एवं युवा संगठन पर पुलिस हमले के विरोध में आज शुक्रवार को जलपाईगुड़ी के कदमतला में एसएफआइ तथा डीवाईएफआइ समर्थकों ने पथ अवरोध किया. पथ अवरोध को समाप्त कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ इन लोगों की धक्का-मुक्की हुई जिसमें […]
जलपाईगुड़ी : बृहस्पतिवार को कोलकाता के रानी रासमणि रोड में वामपंथी छात्र एवं युवा संगठन पर पुलिस हमले के विरोध में आज शुक्रवार को जलपाईगुड़ी के कदमतला में एसएफआइ तथा डीवाईएफआइ समर्थकों ने पथ अवरोध किया. पथ अवरोध को समाप्त कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ इन लोगों की धक्का-मुक्की हुई जिसमें एक एसएफआई समर्थक बीमार हो गया.
चिकित्सा के लिए उसे जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी तरफ सड़क अवरोध करने के आरोप में पुलिस ने 15 एसएफआई तथा डीवाईएफआइ समर्थकों को गिरफ्तार किया है.
आज दोपहर माकपा के जिला कार्यालय से एसएफआई तथा डीवाईएफआई समर्थकों ने एक रैली निकाली. यह लोग जुलूस लेकर कदमतला मोड़ तक पहुंचे. वहां पर कोतवाली थाना के आईसी आशीष राय भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने पथ अवरोध कर रहे लोगों को वहां से हटाने की कोशिश की. इसकी वजह से दोनों ओर से धक्का-मुक्की की शुरूआत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को भी रोक दिया.
उसके बाद ही पुलिस ने पथ अवरोध कर रहे लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया. इस क्रम में एक एसएफआई समर्थक बीमार होकर वहीं गिर पड़ा. डीवाईएफआई नेता कौशिक भट्टाचार्य ने बताया है कि वह लोग लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे थे और पुलिस ने हमला कर आंदोलन को कुचलने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई में अजय दूबे नामक एसएफआई समर्थक घालय हो गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement