सीमा पर करंट लगने से बांग्लादेशी घुसपैठिये की मौत

कोलकाता : सीमा पर तस्करी में बाधक फ्लड लाइट को नुकसान पहुंचाने के दौरान एक बांग्लादेशी घुसपैठिये की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना उत्तर 24 परगना के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत कैजुरी आउट पोस्ट में शनिवार रात को घटी. मृतक की शिनाख्त शफीकुल इसलाम (28) के रूप में हुई है. वह बांग्लादेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 3:08 AM

कोलकाता : सीमा पर तस्करी में बाधक फ्लड लाइट को नुकसान पहुंचाने के दौरान एक बांग्लादेशी घुसपैठिये की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना उत्तर 24 परगना के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत कैजुरी आउट पोस्ट में शनिवार रात को घटी.

मृतक की शिनाख्त शफीकुल इसलाम (28) के रूप में हुई है. वह बांग्लादेश के शतखीरा जिले के आशा सोनी गांव का रहनेवाला था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैजुरी आउट पोस्ट पर गस्त लगाते समय बीएसएफ जवानों को भारतीय सीमा के 75 यार्ड के अंदर एक युवक अचेत हालत में मिला. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने करंट लगने से युवक की मौत होने की बात कहीं.

अधिकारियों के मुताबिक सरकार द्वारा सीमा पर तस्करों पर फायरिंग नहीं करने के निर्देश के बाद से सीमा पर तस्कर और ज्यादा उग्र हो गये हैं. अक्सर वे जवानों पर जानलेवा हमला कर देते हैं.

शनिवार रात की इस घटना की जांच में पता चला कि सीमा पर लगे फ्लड लाइट को नुकसान पहुंचाने के दौरान शफीकुल बिजली की चपेट में गया. अधिकारियों का कहना है कि फ्लड लाइट होने के कारण रोशनी में विभिन्न सामानों को सीमा पार कराने में तस्करों को काफी दिक्कतें होती है. इसके लिये अक्सर वे फ्लड लाइट को नुकसान पहुंचाते रहते हैं. शनिवार को भी तीन युवक सीमा पार से आकर फ्लड लाइट को क्षति पहुंचा रहे थे.

शफीकुल के शव को स्वरूप नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उधर, इस जानकारी के बाद फ्लैग मीटिंग के दौरान बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के 38 नंबर बटालियन के सुबेदार अबू कलाम ने मृतक के बांग्लादेशी होने का दावा करते हुए उसके शव को बीजीबी के हवाले करने का आवेदन किया है.

Next Article

Exit mobile version