आज से कम मूल्य पर खाद्यान्न वितरण
दार्जिलिंग : राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सोमवार से दार्जिलिंग हिल्स के 11 थाना क्षेत्रों में कम मूल्य में खाद्य सामग्री वितरित करने की घोषणा की है. हिल्स में खाद्य सामग्री वितरण को लेकर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में निर्णय लिया […]
दार्जिलिंग : राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सोमवार से दार्जिलिंग हिल्स के 11 थाना क्षेत्रों में कम मूल्य में खाद्य सामग्री वितरित करने की घोषणा की है. हिल्स में खाद्य सामग्री वितरण को लेकर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि दार्जिलिंग हिल्स के 11 थाना क्षेत्रों में हर व्यक्ति को एक किलो 600 ग्राम चावल व एक किलो आटा वितरण किया जायेगा. खाद्य सामग्रियों का मूल्य प्रति किलो सात रुपये रखा गया है. खाद्य सामग्री वितरण के दौरान जिलाधिकारी से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा खाद्य मंत्री ने दार्जिलिंग हिल्स के अन्य 30 क्षेत्रों में भी खाद्य सामग्री वितरण का निर्णय लिया है.
दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस द्वारा मनोनित जीटीए सदस्य मिलन डुक्पा ने बताया कि दार्जिलिंग हिल्स में चल रहे बंद के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है, इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी से सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग हिल्स में चलनेवाली स्टेट बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.