न्यूज इन नंबर्स : बच्चों के अपहरण के मामलों में बढ़ोतरी

प्रति वर्ष बच्चों पर होनेवाले वाली आपराधिक घटनाओं में अपहरण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एनसीआरबी के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो देश में मुख्य रूप से सात-आठ राज्यों में बच्चों के अपहरण केमामले ज्यादा होते हैं. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 5:04 PM

प्रति वर्ष बच्चों पर होनेवाले वाली आपराधिक घटनाओं में अपहरण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एनसीआरबी के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो देश में मुख्य रूप से सात-आठ राज्यों में बच्चों के अपहरण केमामले ज्यादा होते हैं. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु शामिल हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009 से 2013 तक यानी पांच वर्षों में देश में बच्चों के अपहरण के करीब 81,332 मामले दर्ज किये गये. इस अंतराल में बंगाल में बच्चों के अपहरण के मामलों की संख्या लगभग 3,346 रही, जबकि इस अवधि में उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 16,740 मामले दर्ज किये गये.देश में बच्चों के अपहरण के मामले :वर्ष संख्या201328,167201218,266201115,284201010,67020098,945बंगाल में बच्चों के अपहरण के मामले :वर्ष संख्या20131,3882012767201166020103322009199उत्तर प्रदेश में बच्चों के अपहरण के मामले :वर्ष संख्या20136,00220124,23920113,73920101,22520091,535

Next Article

Exit mobile version