भारत-बांग्लादेश के बीच एक और रूट से चलेगी ट्रेन
केंद्र व राज्य सरकार मिल कर रही है समीक्षा शनिवार को अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजाकोलकाता : केंद्र सरकार ने भारत व बांग्लादेश के बीच एक और वैकल्पिक रूट से ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनायी है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार ने मिल कर समीक्षा कार्य भी शुरू कर दिया है. […]
केंद्र व राज्य सरकार मिल कर रही है समीक्षा शनिवार को अधिकारियों ने लिया स्थिति का जायजाकोलकाता : केंद्र सरकार ने भारत व बांग्लादेश के बीच एक और वैकल्पिक रूट से ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनायी है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार ने मिल कर समीक्षा कार्य भी शुरू कर दिया है. हालांकि जिस क्षेत्र से ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है, उस रूट से पहले भी ट्रेन चल चुकी है. यहां अंतिम बार वर्ष 1962 में कोयला से चलनेवाली इंजन चलती थी. उस समय सियालदह से बरिशाल के बीच एक ट्रेन चलती थी, जिसका नाम था बरिशाल एक्सप्रेस. लेकिन कई कारणों से यह ट्रेन सेवा बंद कर दी गयी थी. लेकिन वर्ष 2010 से यहां फिर से ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए भारत व बांग्लादेश सरकार आग्रही हो गयी है. तब से यहां फिर से ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए समीक्षा कार्य भी शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव क्षेत्र में उस पुरानी लाइन की स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों का कहना है कि भारत व बांग्लादेश सरकार ने फिर से पेट्रापोल- बेनापोल के माध्यम से बरिशाल तक ट्रेन सेवा शुरू करने की इच्छा जाहिर की है. इससे दोनों देशों के बीच आपसी संबंध और भी मजबूत होंगे. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच संपर्क को और बेहतर करने के लिए भारत – बांग्लादेश के बीच चलाये जा रहे मैत्री एक्सप्रेस को अब सप्ताह में दो दिन की बजाय, तीन दिन चलाया जा रहा है, इसके साथ ही दोनों देशों के बीच चलनेवाले माल गाड़ी की संख्या भी बढ़ायी गयी है.