मेक इन इंडिया अभियान सही दिशा में उठाया गया कदम : इंद्रा नूयी

कोलकाता. पेप्सिको की चेयरमैन व सीइओ इंद्रा नूयी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से देश में विनिर्माण तथा रोजगार को गति मिलेगी. आइआइएम कोलकाता के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की जो बात कर रहे हैं, वह बिल्कुल सही है क्योंकि इससे हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

कोलकाता. पेप्सिको की चेयरमैन व सीइओ इंद्रा नूयी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान से देश में विनिर्माण तथा रोजगार को गति मिलेगी. आइआइएम कोलकाता के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की जो बात कर रहे हैं, वह बिल्कुल सही है क्योंकि इससे हम विनिर्माण क्षेत्र में आधार बनाने तथा रोजगार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और यह बहुत अच्छा है. पेप्सिको की भारत के लिए योजना के बारे में उन्होंने कहा कि यहां हम जो कुछ भी बेचते हैं, वह सब भारत में ही बनता है. पेप्सिको ने शुक्रवार को ही पेय पदार्थ बनानेवाले देश के सबसे बड़े संयंत्र का आंध्र प्रदेश में उदघाटन किया. पेप्सिको की चेयरमैन ने कहा कि हमने पेय पदार्थ बनानेवाले देश के सबसे बड़े संयंत्र के पहले चरण का श्रीसिटी में अभी उदघाटन किया है. मैं निश्चित रूप से कहूंगी कि आंध्र प्रदेश सरकार काफी मददगार है और समय पर मंजूरी तथा उपयुक्त ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बेहतर हैं. माहौल काफी अनुकूल है. पेप्सिको के 2013 में घोषित दृष्टिकोण-2020 के बारे में उन्होंने कहा कि यह बड़ी राशि है और इसे पहले करने दीजिये. इस परियोजना के तहत कंपनी की 33000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.

Next Article

Exit mobile version