हनुमान जयंती पर सेवा शिविर
हावड़ा : घुसुड़ी व्यवसाय समिति की ओर से हनुमान जयंती के मौके पर 76,जेएन मुखर्जी रोड के हनुमान जूट मिल के निकट उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में एक सेवा शिविर लगाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच शरबत व अन्य चीजें बांटी गयी. सेवा शिविर के आयोजन में घुसुड़ी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष बदरुदोजा […]
हावड़ा : घुसुड़ी व्यवसाय समिति की ओर से हनुमान जयंती के मौके पर 76,जेएन मुखर्जी रोड के हनुमान जूट मिल के निकट उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में एक सेवा शिविर लगाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच शरबत व अन्य चीजें बांटी गयी. सेवा शिविर के आयोजन में घुसुड़ी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष बदरुदोजा अंसारी, मोहम्मद एजाज अहमद, अनूप साव व अन्य का सक्रिय योगदान रहा.