टैक्सी चालकों की सभा आज

कोलकाता. राज्य में टैक्सी चालकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. उनके हित को लेकर राज्य सरकार की ओर से कई वायदे किये गये थे लेकिन अभी टैक्सी चालक जुल्म के शिकार हो रहे हैं. उन्हें जितनी भी दबाने की कोशिश की जाये चालकों का आंदोलन और तेज होगा. इसी महीने निकाय चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:24 AM
कोलकाता. राज्य में टैक्सी चालकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. उनके हित को लेकर राज्य सरकार की ओर से कई वायदे किये गये थे लेकिन अभी टैक्सी चालक जुल्म के शिकार हो रहे हैं. उन्हें जितनी भी दबाने की कोशिश की जाये चालकों का आंदोलन और तेज होगा. इसी महीने निकाय चुनाव है.

ऐसे में टैक्सी चालकों की भूमिका भी अहम रहेगी. यह बात प्रदेश एटक के सचिव व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के चौथे सम्मेलन की तैयारियों समेत कई मसलों को लेकर रविवार को कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की सभा होगी. जानकारी के मुताबिक सभा शाम करीब चार बजे होगी.

सभा में तमाम टैक्सी चालकों के शामिल होने का आह्वान किया गया है. सभा के दौरान प्रदेश एटक के महासचिव रंजीत गुहा समेत अन्य नेता व कार्यकर्तागण के मौजूद रहने की की बात है.

Next Article

Exit mobile version