आइपीएल: शाहिद, ऋतिक, अनुष्का व फरहान समारोह में करेंगे परफॉर्म, रंगारंग होगा आइपीएल का उदघाटन

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) आठ की शुरुआत आठ अप्रैल से होगी, पर उससे एक दिन पहले क्रिकेट के इस महाकुंभ का भव्य रंगारंग उदघाटन समारोह दर्शकों को चकाचौंद कर देगा. महानगर के सॉल्टलेक स्टेडियम में होने वाले इस रंगारंग उदघाटन समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे अपने फन का प्रदर्शन करेंगे. खेल प्रेमियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:24 AM
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) आठ की शुरुआत आठ अप्रैल से होगी, पर उससे एक दिन पहले क्रिकेट के इस महाकुंभ का भव्य रंगारंग उदघाटन समारोह दर्शकों को चकाचौंद कर देगा. महानगर के सॉल्टलेक स्टेडियम में होने वाले इस रंगारंग उदघाटन समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे अपने फन का प्रदर्शन करेंगे. खेल प्रेमियों के लिए यह बड़ा यादगार मौका होगा. जहां एक ही मंच पर क्रिकेट व बॉलीवुड के सुपर स्टार उनके सामने होगें.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) से मिली जानकारी के अनुसार इस बार उदघाटन समारोह में जहां एक ओर हॉट अनुष्का शर्मा दर्शकों पर बिजलियां गिराती नजर आयेंगी, वहीं हिंदी फिल्मों के दो बेहतरीन डांसर सुपर स्टार ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर इस भव्य समरोह में अपना जलवा बिखेरेंगे. सीएबी से मिली जानकारी के मुताबिक दर्शकों को इस कार्यक्रम में काफी कुछ मसाला मिलने वाला है.

अनुष्का, ऋतिक व शाहिद के अलावा फरहान अख्तर व संगीत निदेशक भी आइपीएल के उदघाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे. इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र छोटे नवाब सैफ अली खान भी होंगे, जिनके उदघाटन समारोह में परफॉर्म करने की संभावना नहीं है. सूत्रों के अनुसार सैफ आइपीएल आठ के उदघाटन समारोह के प्रस्तोता के रूप में नजर आयेंगे.

उदघाटन समरोह रात साढ़े सात बजे शुरू होगा. यह कार्यक्रम दो घंटे का होगा. लोगों को उदघाटन समारोह देखने के लिए अपनी जेब हल्की करनी होगी. उदघाटन समारोह के टिकट की कम से कम कीमत 200 रुपये रखी गयी है. दर्शकों के लिए सॉल्टलेक स्टेडियम के सभी गेट पांच बजे से ही खोल दिये जायेंगे. फिल्मी सितारों के परफॉर्म के बीच ही आइपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के कप्तान इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आइपीएल सात की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आइपीएल ट्रॉफी को सभी कप्तानों के बीच ला कर नये सीजन के शुरू होने का एलान करेंगे. सीएबी से मिली जानकारी के अनुसार उदघाटन समारोह के टिकटों की जबरदस्त मांग है.

Next Article

Exit mobile version