साबुन लगाते समय बिजली के झटके से व्यक्ति की मौत
कोलकाता. नहाने के दौरान साबुन लगाते समय फिडर बॉक्स में हाथ चले जाने से बिजली के झटके से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त किशोर यादव (55) के तौर पर हुई है. वह बिहार के नालंदा का रहने वाला था. घटना तालतल्ला इलाके में रविवार सुबह घटी थी. पुलिस ने बताया कि […]
कोलकाता. नहाने के दौरान साबुन लगाते समय फिडर बॉक्स में हाथ चले जाने से बिजली के झटके से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त किशोर यादव (55) के तौर पर हुई है. वह बिहार के नालंदा का रहने वाला था. घटना तालतल्ला इलाके में रविवार सुबह घटी थी. पुलिस ने बताया कि 76 नंबर तालतल्ला इलाके में एक व्यक्ति सड़क किनारे फुटपाथ पर बने नल के पास साबुन लगा कर नहा रहा था. इसी दौरान अचानक वह किसी तरह बिजली के स्पर्श में आ गया. जिसके कारण एनआरएस अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तालतल्ला थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.