महिषादल में शतरंज प्रतियोगिता
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से महिषादल वैशाखी क्लब के सहयोग से महिषादल रवींद्र पाठागार में अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न महकमे से 98 प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया. कुल दो विभागों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिशु व जनरल विभाग. शिशु विभाग में 56 […]
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से महिषादल वैशाखी क्लब के सहयोग से महिषादल रवींद्र पाठागार में अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न महकमे से 98 प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया. कुल दो विभागों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिशु व जनरल विभाग. शिशु विभाग में 56 व जनरल विभाग में 42 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. पूर्व मेदिनीपुर जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव शक्तिपद बाड़ई ने कहा कि जिले में शतरंज का प्रसार करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दोनों विभागों से दो-दो प्रतियोगी आगामी 11 से 15 अप्रैल तक पश्चिम मेदिनीपुर में आयोजित होने वाले राज्य शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे.